DCD Full Form in Banking in Hindi – डीसीडी फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी

DCD Full Form in Banking in Hindi – डीसीडी फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की DCD क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

DCD Full Form in Banking “Dual Currency Deposit” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “दोहरी मुद्रा जमा” होता है। दोस्तों अगर आपका एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है और उस अकाउंट के लिए आपने मिनी स्टेटमेंट निकाला है या फिर बैंक पासबुक में एंट्री प्रिंट करवाया है और उसमे DCD लिखा हुवा है तो यह Dual Currency Deposit है। यह एक प्रकार की डिपॉजिट होती है जो बैंक के द्वारा कोलेटरल के रूप में सिक्योर की जाती है। जब आप इस डिपॉजिट को एक निर्धारित समय पर तथा निर्धारित कीमत पर फॉरेन करंसी के रूप में खरीदते या बेचते हो तो बैंक के द्वारा आपको प्रीमियम भी दिया जाता है। अगर आपको इस सेवा के बारे में कोई जानकारी नहीं है और आपके अकाउंट से सम्बंधित यह सेवा चल रही तो आप अपने बैंक में जाकर के इस सेवा को बंद भी करवा सकते है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: