ECSRTN Full Form in Banking in Hindi – ईसीएसआरटीएन फुल फॉर्म इन बैंकिंग

ECSRTN Full Form in Banking in Hindi – ईसीएसआरटीएन फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की ECSRTN क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

ECSRTN Full Form in Banking “Electronic Clearing System Routing Transit Number” है जिसका हिंदी फॉर्म “इलेक्ट्रोनिक समाशोधन प्रणाली क्रम पारगमन संख्या” होता है।

जब बैंक या फाइनेंसियल इंस्टीटूशन को बहोत बड़े अमाउंट में पेमेंट करना होता है तब वे ECS का उपयोग करते है। इसमें कर्मचारीओ के वेतन, कर्मचारीओ के पेंशन, शेयर होल्डर को डिविडेंड, ग्राहको को ब्याज वगैरह के पेमेंट होते है।

RTN नौ डिजिट का होता है और बैंक और फाइनेंसियल इंस्टीटूशन द्वारा इसका उपयोग इलक्ट्रोनिक ट्रांसफर एवं चेक प्रोसेसिंग से फंड ट्रांसफर यानि फण्ड क्लीयरिंग के लिए करते है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: