HHTI Full Form in Army in Hindi – एचएचटीआई फुल फॉर्म इन आर्मी

HHTI Full Form in Army in Hindi – एचएचटीआई फुल फॉर्म इन आर्मी इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की HHTI क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

HHTI Full Form in Army “Hand Held Thermal Imager” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “हाथ में पकड़ सके ऐसा ऊष्मीय प्रतिबिम्ब” होता है। यह एक आँखों को सुरक्षित रख के लेज़र की रेंज पता लगाने में मदद करता है। यह हमारी भारतीय आर्मी में उपयोग में लिया जाता है। इसकी मदद से हमारे सैनिक दिन और रात दोनों समय टारगेट की रेंज मेजर कर सकते है, लक्ष्य निर्देशांक कर सकते है, दुश्मन की स्थिति निर्धारित कर सकते है और यह ख़राब मौसम में भी बहोत अच्छी तरीके से काम करता है।

ज्यादा जानकरी के लिए hhti ka technical data in hindi और hhti wikipedia in hindi के लिए आप यह लेख Technical Specifications of “HHTI with LRF with 1.5X Extender” पढ़ सकते है।