SBIGEN PAI Full Form in Hindi – एसबीआईजेन पाई फुल फॉर्म इन हिंदी

SBIGEN PAI Full Form in Hindi – एसबीआईजेन पाई फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप SBIGEN PAI के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने वाले है।

SBIGEN PAI Full Form “State Bank of India General Personal Accident Insurance” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “भारतीय स्टेट बैंक आम व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा” होता है। इसमें दो तरह के प्लान होते है। पहले में आपको 100 रुपये हर महीने भरने होते है और आपको 2 लाख रुपये कवर मिलते है। जबकि दूसरे में आपको 200 रुपये हर महीने भरने होते है और आपको 4 लाख रुपये कवर मिलते है।

एक्सीडेंट से किसी की जान जाने पर इस पालिसी का लाभ मिलता है। इस प्लान के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाहिए और आपकी उम्र 18 से 65 साल तक होनी चाहिए। इस स्कीम का लाभ आत्महत्या, एचआईवी एड्स, अल्कोहोल या ड्रग्स से मृत्यु, एयरक्राफ्ट सीखते हुवे और चलाते हुवे मृत्यु और अन्य कुछ मृत्यु वाले लोगो को इसका कवर नहीं मिलता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: