SGL Full Form in Banking in Hindi – एसजीएल फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी

SGL Full Form in Banking in Hindi – एसजीएल फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की SGL क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

SGL Full Form in Banking “Subsidiary General Ledger” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “सहायक सामान्य खाता-बही” होता है। दोस्तों जैसे हमें कोई शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड, बॉन्ड या कमोडिटी खरीदना होता है तो हमें हमारा खुदका डीमेट अकाउंट खुलवाना पड़ता है वैसे ही SGL भी एक प्रकार का डीमेट अकाउंट ही होता है इसमें फर्क इतना होता है की एसजीएल अकाउंट बैंक की तरफ से खोला जाता है जिसमे बैंक सरकारी बॉन्ड रखती है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: