BRGOVT Full Form in Hindi – बीआरजीओवीटी फुल फॉर्म इन हिंदी

BRGOVT Full Form in Hindi – बीआरजीओवीटी फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की BRGOVT क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

BRGOVT Full Form “Bihar Government” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “बिहार सरकार” होता है। दोस्तों अगर आप बिहार में रहते है और आपने बिहार सरकार की कोई योजना या किसी चीज के लिए अप्लाई किया है तो आपको बिहार सरकार द्वारा यह मेसेज भेजा जाता है।

इसमें पहला अक्षर आपकी सिम कंपनी का, दूसरा अक्षर आपके शहर या राज्य का और उसके बाद BRGOVT लिखके मेसेज आएगा। फॉर एक्साम्पल अगर में जिओ का सिम यूज़ करता हु और में पटना में रहता हु तो मुझे JP-BRGOVT लिखके मेसेज आएगा।

दोस्तों हाल ही में हमने बिहार की किसान सम्मान निधि योजना के लिए अप्लाई किया था तो हमें बिहार सरकार तरफ से कुछ इस प्रकार का मेसेज आया था – “प्रिय किसान ‘हितेश भाई’ कृषि विभाग द्वारा कृषि इनपुट अनुदान 20-21 का आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। “

  • BZ-BRGOVT Full Form in Hindi – BSNL (Your City) Bihar Government
  • AD-BRGOVT Full Form in Hindi – Airtel Darbhanga Bihar Government
  • VM-BRGOVT Full Form in Hindi – Vodafone Muzaffarpur Bihar Government

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: