CGT Full Form in Microfinance in Hindi – सीजीटी फुल फॉर्म इन मिक्रोफिनांस

CGT Full Form in Microfinance in Hindi – सीजीटी फुल फॉर्म इन मिक्रोफिनांस इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की CGT क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

CGT Full Form in Microfinance “Continuous Group Training” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “सतत समूह प्रशिक्षण” होता है। किसी भी ग्राहक को लोन देने से पहले मिक्रोफिनांस कंपनिया अपने ग्राहकों को सतत समूह प्रशिक्षण देने में अपना काफी समय स्पेंड करती है। जिसमे ग्राहकों को कमाई करने के अलग अलग तरीके बताये जाते है ताकि वे अच्छे तरीके से तथा जल्दी लोन री पेय कर सके और कंपनी का कॅश फ्लो स्मूथ चलता रहे। यह एग्रीकल्चर बेस्ड इकॉनमी ज्यादा देखा जाता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: