DWO Full Form in Pension in Hindi – डीडबल्यूओ फुल फॉर्म इन पेंशन इन हिंदी

DWO Full Form in Pension in Hindi – डीडबल्यूओ फुल फॉर्म इन पेंशन इन हिंदी | क्या आप DWO के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने वाले है।

DWO Full Form in Pension “District Welfare Office” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “जिला कल्याण कार्यालय” होता है। यह जिला लेवल का अधिकारी होता है जो आपके पेंशन की एप्लीकेशन को अप्रूव या रिजेक्ट करना, पेंशन कब जमा होगा वगैरह डिसीजन लेता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: