OC Full Form in Commerce in Hindi – ओसी फुल फॉर्म इन कॉमर्स इन हिंदी

OC Full Form in Commerce in Hindi – ओसी फुल फॉर्म इन कॉमर्स इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की OC क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

OC Full Form in Commerce “Organisation of Commerce and Management” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “वाणिज्य और प्रबंधन का संगठन” होता है। दोस्तों हमारे देश में अलग अलग राज्य के अलग अलग बोर्ड के कॉमर्स स्ट्रीम में 11वी कक्षा में यह विषय पढ़ाया जाता है।

भविष्य में बिज़नेस तथा मैनेजमेंट फिल्ड में काम करने के लिए यह विषय सीखना बहोत ही जरुरी है। इस विषय में Marketing and Salesmanship यानि विपणन और बेचने का कार्य सिखाया जाता है।

इस विषय के पाठ्यक्रम में वाणिज्य और व्यवसाय का परिचय, व्यापार क्या है और उसके प्रकार, लघु उद्योग और व्यापार, व्यापार संगठन के रूप, व्यवसाय का समर्थन करने वाले संस्थान, व्यापारिक वातावरण, प्रबंधन के लिए परिचय का समावेश होता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: