TSF Full Form & Meaning in Medical in Hindi – टीएसएफ फुल फॉर्म & मीनिंग

TSF Full Form & Meaning in Medical in Hindi – टीएसएफ फुल फॉर्म & मीनिंग इन मेडिकल इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की TSF क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

दोस्तों जब भी हम बीमार पड़ते है या फिर हमारे परिवार का व्यक्ति बीमार पड़ता है तो हम डॉक्टर के पास जाते है और डॉक्टर हमें उस बीमारी से ठीक होने के लिए एक कागज में दवाई लिख के देता है जिसे प्रिस्क्रिप्शन कहा जाता है और उस प्रिस्क्रिप्शन में अगर कोई प्रवाही दवा या सिरप है तो उसके साथ TSF लिख देता है तो हमारे मन में यह सवाल उठता है की आखिर यह TSF क्या होगा तो हम आपको बता दे की TSF Full Form & Meaning in Medical “Teaspoonful” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “चम्मच” होता है।

आपको निचे दिए गए लेख भी जरूर पढ़ने चाहिए: