DCISU Full Form in Banking in Hindi – डीसीआईएसयू फुल फॉर्म इन बैंकिंग

Advertisement

DCISU Full Form in Banking in Hindi – डीसीआईएसयू फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की DCISU क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

Advertisement

DCISU Full Form in Banking “Debit Card Issue Charge” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “डेबिट कार्ड जारी करने का शुल्क” होता है। यह वो चार्ज होता है जब आप डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हो और बैंक के द्वारा आपको डेबिट कार्ड दे दिया जाता है तब यह चार्ज लगता है। हमारे यहाँ अलग अलग के होते है जैसे रुपे, वीसा, मास्टरकार्ड, डोमेस्टिक यूज डेबिट कार्ड, इंटरनेशनल यूज डेबिट कार्ड और अन्य होते है। ज्यादातर लोगो के पास रुपे का ही डेबिट कार्ड होता है और हर बैंक में इसका चार्ज 100 से 150 रुपये होता है। जैसे जैसे आप ज्यादा फीचर वाला कार्ड इशू करवाते है वैसे वैसे इसका चार्ज बढ़ता जाता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

Advertisement

Leave a Comment