ECISMS Full Form in Hindi – ईसीआईएसएमएस फुल फॉर्म इन हिंदी

ECISMS Full Form in Hindi – ईसीआईएसएमएस फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप ECISMS के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने वाले है।

ECISMS Full Form “Election Commission of India Short Message Service” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “भारत निर्वाचन आयोग लघु संदेश सेवा” होता है। दोस्तों जब भी हमारे देश में लोकसभा, विधानसभा या फिर पंचायत का चुनाव आता है तो मतदाताओं को चुनाव की सही जानकारी, एजुकेशन, वोटिंग कैसे करे वगैरह इनफार्मेशन के लिए एसएमएस किया जाता है और यह भी इसी चीज का एक भाग है। अगर आपको भी ECISMS से सम्बंधित कोई मेसेज आया है तो उसमे चुनाव से संबंधित जानकारी प्रोवाइड की गयी होगी ताकि आप लोकतंत्र में अपना मत दे सको।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: