SWT Full Form in Banking in Hindi – एसडबल्यूटी फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी

SWT Full Form in Banking in Hindi – एसडबल्यूटी फुल फॉर्म इन बैंकिंग इन हिंदी | क्या आप भी यह जानना चाहते है की SWT क्या है इन हिंदी और इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी देने वाले है।

SWT Full Form in Banking “Secure Web Transaction” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “सुरक्षित वेब लेनदेन” होता है। दोस्तों अगर आपकी बैंक की पासबुक में किसी लेनदेन पे SWT लिखा हुवा है या फिर आपने कही पे इसके बारे में पढ़ा है और आप इसका मतलब जानना चाहते है तो यह Secure Web Transaction होता है। जब भी हम ऑनलाइन किसी वेबसाइट की मदद से किसी चीज का पेमेंट करते है तो वह Secure Web Transaction का रूप होता है।

फॉर एक्साम्प्ल मुझे अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन भरना है और में इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइड करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाकर के अपना बिल ऑनलाइन भरता हु तो यह सुरक्षित वेब लेनदेन होता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए: